logo-image

नीतीश ने की दहेज वाली शादियों का बहिष्कार करने की अपील

शराबबंदी के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब एक और सामाजिक बदलाव की अपील की है

Updated on: 14 Apr 2017, 11:34 PM

नई दिल्ली:

शराबबंदी के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब एक और सामाजिक बदलाव की अपील की है। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में मौजूद दलितों से सीएम नीतीश कुमार ने दहेज वाली शादियों का बहिष्कार करने की अपील की।

कुमार ने लोगों से दहेज वाली शादियों का बहिष्कार किए जाने की अपील करते हुए कहा  दहेज प्रथा और बाल विवाह को खत्म कर समाज की कई समस्याओं को नियंत्रित किया जा सकता है।

नीतीश ने कहा कि जाति आधारित भेदभाव को खत्म करना सबसे बड़ी चुनौती है और इसके लिए पिछले समय से चली आ रही कुरीतियों को हमें खारिज करना होगा।

और पढें: योगी सरकार यूपी में बीपीएल परिवारों को मुफ्त देगी बिजली कनेक्शन, 24 घंटे बिजली के लिए हुआ 'पावर फॉर ऑल' समझौता

गौरतलब है कि नीतीश कुमार की शराबबंदी के फैसले से राज्य की महिलाएं बेहद खुश हैं। नीतीश कुमार ने साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में सरकार बनने पर महिलाओं से पूर्ण शराबबंदी करने का ऐलान किया था।

और पढ़ें: पंजाब और गोवा चुनाव के बाद आप ने बदली रणनीति, अब मोदी के खिलाफ कुछ नहीं कहेंगे अरविंद केजरीवाल