logo-image

लालू ने साधा नीतीश पर निशाना, बोले- तेजस्वी किसी की कृपा से नहीं बने उपमुख्यमंत्री

जेडीयू (जनता दल युनाईटेड) बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करप्शन के ख़िलाफ़ 'नो टॉलरेंस' की नीति अपनाने की बात कही थी।

Updated on: 12 Jul 2017, 12:53 PM

highlights

  • लालू यादव ने सीएम नीतीश का जबाब देते हुए कहा कि तेजस्वी किसी की कृपा से उपमुख्यमंत्री नहीं बने हैं
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करप्शन के ख़िलाफ़ 'नो टॉलरेंस' की नीति अपनाने की बात कही थी
  • जेडीयू प्रवक्ता ने कहा था कि  जो लोग भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं, उन्हें जनता का सामना करना चाहिए

नई दिल्ली:

घोटाला मामले में घिरे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर गठबंधन में आरोप प्रत्यारोप का दौर काफी तेज़ हो रहा है। बुधवार को लालू यादव ने सीएम नीतीश का जबाब देते हुए कहा कि तेजस्वी किसी की कृपा से उपमुख्यमंत्री नहीं बने हैं।

बता दें कि मंगलवार को हुई जेडीयू (जनता दल युनाईटेड) बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करप्शन के ख़िलाफ़ 'नो टॉलरेंस' की नीति अपनाने की बात कही थी। पार्टी नेताओं की बैठक के बाद जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सीएम नीतीश कुमार की मंशा को सामने रखते हुए कहा, 'जो लोग भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं, उन्हें जनता का सामना करना चाहिए और अपने आपको बेदाग साबित करना चाहिए। हमें भरोसा है कि वे ऐसा करेंगे।'

माना जा रहा है कि लालू ने बुधवार को जो कुछ भी कहा वो नीतीश के जबाब में था। आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) प्रमुख लालू यादव ने कहा, 'तेजस्वी इनकी कृपा से उपमुख्यमंत्री नहीं बना है। उसे बिहार की जनता, आरजेडी और महागठबंधन ने उपमुख्यमंत्री बनाया है। तेजस्वी अच्छा काम कर रहा है...आगे बढ़ रहा है...नौजवान है। आज तक किसी के बेटा-बेटी पर राजनीतिक साजिश के तहत कार्रवाई नहीं हुई है।'

JDU ने फिर बोला तेजस्वी पर हमला, महागठबंधन चलाना सभी की जिम्मेदारी

हालांकि लालू यादव ने ये बात बीजेपी का नाम लेकर कहा था। वहीं बिहार में गठबंधन टूटने की संभावना को लेकर उन्होंने कहा, 'फांसी पर चढ़ जाऊंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं। महागठंधन को टूटने नहीं दूंगा।'

महागठबंधन टूटने की स्थिति में नीतीश को बीजेपी के समर्थन दिए जाने की संभानवा पर लालू ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश को सब्जबाग दिखाकर बीजेपी फंसाना चाहती है।

उन्होंने कहा, 'ये लोग खुद इलेक्शन में चार-चार हेलिकॉप्टर में घूमते हैं, रैलियों के लिए कहां से पैसा लाते हैं।'

JDU ने लालू यादव को 4 दिनों में तेजस्वी पर फैसला लेने का दिया अल्टीमेटम, राहुल ने नीतीश से की बात

लालू ने आगे कहा, 'मेरे रेल मंत्री रहते कोई घोटाला नहीं हुआ। टेंडर घोटाले को लेकर झूठी बातें फैलाई गईं। उस वक्त तेजस्वी नाबालिग था।' आरजेडी चीफ ने कहा कि वह हर चीज का हिसाब देने को तैयार हैं।

इस बीच जेडीयू ने बुधवार को एक बार फिर से अपनी बातों को दोहराते हुए कहा कि तेजस्वी को आरोपों का जवाब देना होगा। पार्टी नेता अजय आलोक ने कहा, 'FIR का जवाब देना होता है, दोनों कोर्ट और जनता को। महागठबंधन चलाने की जिम्मेदारी सबकी है।'

उप-राष्ट्रपति चुनाव: विपक्षी दलों ने गोपाल कृष्ण गांधी को बनाया उम्मीदवार