logo-image

उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: योगी आदित्यनाथ का बयान,'मुस्लिमों का हमसे ना जुड़ना दुर्भाग्यपूर्ण'

बीजेपी के नेता योगी आदित्यनाथ ने एकबार फिर मुस्लिमों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है,'ये दुर्भाग्य है कि मुसलमान तमाम कोशिशों के बाद भी बीजेपी से नहीं जुड़े और हम किसी को भी टिकट नहीं दे पाए।'

Updated on: 26 Feb 2017, 04:33 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी के नेता योगी आदित्यनाथ ने एकबार फिर मुस्लिमों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है, 'ये दुर्भाग्य है कि मुसलमान तमाम कोशिशों के बाद भी बीजेपी से नहीं जुड़े और हम किसी को भी टिकट नहीं दे पाए।'

यह बात उन्होंने एक हिन्दी समाचार चैनल से बातचीत के दौरान कही।

जब उनसे पूछा गया कि जो बीजेपी सबके विकास की बात करती थी वह अब श्मशान-कब्रिस्तान और दीवाली-ईद की बात क्यों कर रही है तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ' ऐसे बांटने और तुष्टिकरण की राजनीति हम नहीं बल्कि सपा-कांग्रेस कर रही हैं।'

और पढ़ें: बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा, अवैध खनन में अखिलेश और प्रजापति के करीबी शामिल

आपको बता दे कि इससे पहले बलरामपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने एक बयान दिया था जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। उन्होंने कहा था, 'यूपी चुनाव में अगर बीजेपी की जीत हुई तो राममंदिर बनेगा लेकिन अगर समाजवादी पार्टी जीती तो केवल कर्बला और कब्रिस्तान बनेंगे।' उन्होंने कहा, 'अखिलेश सरकार ने राज्य में भेदभाव से काम किया है।'

और पढ़ें:यूपी चुनाव 2017: बीजेपी में सीएम पद के लिए कई योग्य उम्मीदवार, मैं सांसद की भूमिका निभा रहा हूं: योगी आदित्यनाथ