logo-image

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: कांग्रेस-बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारक के नामों की घोषणा हो गई है। स्टार प्रचारकों की सूची राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने जारी की है।

Updated on: 26 Apr 2018, 05:23 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस के 20-20 स्टार प्रचारक के नामों की घोषणा हो गई है। स्टार प्रचारकों की सूची राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी की।

कांग्रेस की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राज्य के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया समेत अन्य 20 लोग हैं।

वहीं बीजेपी की तरफ से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत 20 प्रचारक हैं।

बता दें कि राज्य के 224 विधानसभा सीटों पर 13 मई को मतदान होंगे जबकि नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देने वाली बीजेपी के लिए कर्नाटक चुनाव 2019 से पहले सबसे महत्वपुर्ण चुनाव है।