logo-image

एमपी: सीएम शिवराज आज से करेंगे 'जन आशीर्वाद यात्रा' की शुरुआत, कई रैलियों को भी करेंगे संबोधित

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन शहर से हाई वोल्टेज 'जन आशिर्वाद यात्रा' शुरू करेंगे।

Updated on: 14 Jul 2018, 08:42 AM

मध्यप्रदेश:

मध्यप्रदेश में आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी कमर कस ली है। इसी तैयारी के तहत राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन शहर से हाई वोल्टेज 'जन आशिर्वाद यात्रा' शुरू करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह आज महाकालेश्वर मंदिर में प्रार्थना करने के बाद राजमाता सिंधिया स्टेडियम से दोपहर 2:30 बजे यात्रा समारोह को हरी झंडी दिखाएंगे।

चौहान ने शुक्रवार को दौरे की सफलता के लिए पूजा अनुष्ठान करके उच्च तकनीक से लैस रथ को लॉन्च किया।

यह यात्रा 25 सितंबर को समाप्त होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि, इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री राज्य में सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल करने वाली कई रैलियों को संबोधित कर सकते हैं।

बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में होने हैं। जहां बीजेपी का लक्ष्य राज्य में लगातार चौथी बार सत्ता में वापसी करना है, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस 15 सालों तक सत्ता हासिल न कर पाने के बाद वापसी की जुगत में लगी हुई है।

और पढ़ें- LIVE: अहमदाबाद में रथयात्रा शुरू, थोड़ी देर में खुलेंगे पुरी मंदिर के कपाट