logo-image

न्यूज़ नेशन Exit Poll: कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा के आसार, जानिए क्या कहते हैं दूसरे पोल

न्यूज नेशन के सर्वे में बीजेपी को 105-109 सीटें, कांग्रेस को 71-75, जेडीएस को 36-40 सीटें और अन्य को तीन-पांच सीटें मिल रही है।

Updated on: 12 May 2018, 11:38 PM

highlights

  • सात एग्जिट पोल में से पांच में किसी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है
  • न्यूज नेशन के सर्वे में बीजेपी को 105-109 सीटें, कांग्रेस को 71-75, जेडीएस को 36-40 सीटें और अन्य को तीन-पांच सीटें मिल रही है
  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कुल 224 सीटें हैं और बहुमत के लिए 112 सीटें जरूरी हैं

नई दिल्ली:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 222 सीटों पर हो रहा मतदान ख़त्म हो गया है। ऐसे में लोगों को अब 15 मई का इंतज़ार है जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम आएगा।

वहीं एग्जिट पोल की माने तो कर्नाटक विधानसभा में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलने जा रहा है। न्यूज़ नेशन के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को कुल 38 प्रतिशत वोट मिला है और उसे कुल 99-108 सीट मिलने की संभावना है।

जबकि कांग्रेस को कुल 35 प्रतिशत वोट मिले हैं और उन्हें 75-84 सीटों पर जीत मिल सकती है। ऐसे में जेडी(एस) किंगमेकर के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। सर्वे के मुताबिक जेडीएस गठबंधन को 19 प्रतिशत वोट मिला है और उन्हें 31-40 सीटों पर जीत मिल सकती है।

वहीं अन्य को 8 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है। इसके मुताबिक अन्य को 03-07 सीट मिलने की संभावना है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कुल 224 सीटें हैं और बहुमत के लिए 112 सीटें जरूरी हैं। आइए एक नज़र डालते हैं बाकि के एग्जिट पोल पर कि आख़िर वो क्या कह रहे हैं।

न्यूज़ नेशन समेत सात एग्जिट पोल में से पांच में किसी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है।

रिपब्लिक-जन की बात सर्वे में जहां बीजेपी को 114 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में कांग्रेस को अधिकतम 118 सीटें दी गई हैं। इसके अलावा एबीपी-सीवोटर, न्यूज एक्स-सीएनएक्स, टाइम्स नाउ-वीएमआर और इंडिया टीवी-वीएमआर के सर्वे में किसी को भी बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है।

एबीपी-सीवोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 97 से 109 सीटें, कांग्रेस को 87 से 99 सीटें, जेडीएस को 21 से 30 सीटें और अन्य को एक से आठ सीटें मिलती दिख रही हैं।

इंडिया टुडे-एक्सिस के सर्वे में बीजेपी को 79-92 सीटें, कांग्रेस को 106-118 सीटें, जेडीएस को 22-30 सीटें और अन्य को एक-चार सीटें मिलने की बात कही गई हैं।

इंडिया टीवी-वीएमआर के सर्वे में बीजेपी को 87, कांग्रेस को 97, जेडीएस को 35 और अन्य को तीन सीटें मिलने की बात कही गई हैं।

रिपब्लिक-जन की बात सर्वे में बीजेपी को 95-114, कांग्रेस को 73-82, जेडीएस को 32-43 और अन्य को दो-तीन सीटें मिलती दिख रही हैं।

टाइम्स नाउ-वीएमआर के सर्वे में बीजेपी को 80-93, कांग्रेस को 90-103 सीटें, जेडीएस को 31-39 सीटें और अन्य को दो-चार सीटें मिलती दिख रही हैं।

न्यूज एक्स-सीएनएक्स के सर्वे में बीजेपी को 102-110 सीटें, कांग्रेस को 72-78 सीटें, जेडीएस को 35-39 सीटें और अन्य को तीन-पांच सीटें मिलने की बात कही गई है।

उल्लेखनीय है कि 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40, कांग्रेस को 122, जेडीएस को 40 और अन्य के खाते में 22 सीटें आई थीं।

और पढ़ें- कर्नाटक चुनाव: शांतिपूर्ण माहौल में 70 प्रतिशत मतदान दर्ज, 15 मई को आएगा नतीजा