logo-image

उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'राहुल तुम संघर्ष करो, हम मोदी के साथ है'

रविवार को कुशीनगर देवरिया और बलिया में आयोजित जनसभाओं में मौर्य ने अखिलेश राहुल के ठगबंधन पर तंज सकते हुए कहा, 'अखिलेश व राहुल जहां जाते हैं, वहां जनता नारा लगाती है, ‘अखिलेश राहुल तुम संघर्ष करो, हम मोदी जी के साथ हैं।

Updated on: 26 Feb 2017, 09:58 PM

नई दिल्ली:

रविवार को कुशीनगर, देवरिया और बलिया में आयोजित जनसभाओं में मौर्य ने अखिलेश राहुल के ठगबंधन पर तंज सकते हुए कहा, 'अखिलेश व राहुल जहां जाते हैं, वहां जनता नारा लगाती है, ‘अखिलेश राहुल तुम संघर्ष करो, हम मोदी जी के साथ हैं’। वर्ष 2019 के बाद क्षेत्रीय दलों का नाम केवल इतिहास में ही रह जाएगा। भारतीय जनता पार्टी गरीब के जीवन में खुशहाली लाने के लक्ष्य पर और आगे बढ़ जाएगी।'

उन्होंने कहा, 'मेट्रो में प्रति किलोमीटर 100 करोड़ रुपये की गड़बड़ी से अखिलेश सरकार के 2200 करोड़ रुपये के घोटाले की बू आ रही है। अखिलेश का 206 किमी एक्सप्रेस वे कागजों में ही पूरा होता है। जमीन पर न तो पूरी सड़क है और न सुविधा, फिर भी ठेकेदारों को भुगतान हो गया।'

उन्होंने कहा, 'अखिलेश सरकार सड़क, नाली, बिजली, पानी से लेकर भर्तियों और ठेकों तक में आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है। सपा के नेता-मंत्री व सपाई गुंडे जमीनों, मकानों और दुकानों पर अवैध कब्जे का व्यापार चला रहे हंै। प्रदेश में लोक सेवा आयोग अखिलेश सेवा आयोग में तब्दील हो गया है।'

और पढ़ें: यूपी चुनाव: अखिलेश का जवाब, उत्तर प्रदेश तो दूर प्रधामंत्री मोदी यहीं बता दें कि उन्होंने पूर्वांचल में क्या काम किए?

मौर्य ने कहा, 'भाजपा की सरकार बनने पर किसानों की कर्ज माफी, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सम्मान, बुजुर्गो को पेंशन, गोवंश के संरक्षण के साथ ही अपराध, भ्रष्टाचार और अपराधियों का खात्मा होगा। 11 मार्च को भाजपा की सरकार बनने के बाद गुंडांे का अंत होगा और अवैध कब्जे मुक्त कराए जाएंगे और प्रदेश में विकास व सुशासन के युग की शुरुआत होगी।'

नोटबंदी को प्रधानमंत्री का साहसिक कदम बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री के नोटबंदी का जनता ने स्वागत किया है। जनता नोटबंदी का विरोध करने वाले सपा-बसपा और कांग्रेस की वोटबंदी कर देगी।

और पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी: महेंद्र सिंह धौनी के शतक से जीता झारखंड