logo-image

कर्नाटक: स्पीकर पद पर कांग्रेस-बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार, कल होगा चुनाव

सरकार बनाने का मौका गंवाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार उतारा है।

Updated on: 24 May 2018, 02:26 PM

बेंगलुरु:

कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस-जेडीएस और बीजेपी एक बार फिर सामने होगी। सरकार बनाने का मौका गंवाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार उतारा है।

विधानसभा में स्पीकर पद के लिए जहां कांग्रेस की ओर से केआर रमेश कुमार ने नामांकन भरा वहीं बीजेपी की ओर से विधायक सुरेश कुमार ने अपना नामांकन भरा है।

बेंगलुरू में विधान सुधा के स्पीकर पद का चुनाव 26 मई को होगा।  नामांकन के वक्त तमाम वरिष्ठ नेताओं के अलावा दोनों  पार्टी के कई नेता भी इस मौके पर मौजूद थे।

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से 222 सीटों पर हुए चुनाव में किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। यहां बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 तथा जेडीएस को 38 सीटें और अन्य को दो सीटें मिली हैं।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने स्वीकारा विराट कोहली का #HumFitTohIndiaFit चैलेंज