logo-image
Live

Asian Games Day 14: मुक्केबाज अमित पंघल लगाया 'गोल्डन पंच' , भारत को मिला 14वां स्वर्ण

एशियन गेम्स 2018 का आज 14वां दिन है। पिछले 13 दिन में भारत ने 13 गोल्ड समेत कुल 65 मेडल जीत लिया है। पदक तालिका में भारत इस वक्त 8वें स्थान पर है।

Updated on: 02 Sep 2018, 05:43 AM

नई दिल्ली:

एशियन गेम्स 2018 का आज 14वां दिन है। पिछले 13 दिन में भारत ने 15 पदक विजेता अमित ने फाइनल मुकाबले में रियो ओलम्पिक-2016 के स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुसामाटोव 3-2 से मात दी। अमित ने ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता के सामने डट कर खड़े रहे और बेहतरीन मुकाबला करते हुए स्वर्ण जीत ले गए। दोनों के बीच बेहद रोचक मुकाबला हुआ।  भारतीय पुरुषों की हॉकी टीम, जो गुरुवार को सेमीफाइनल में मलेशिया से हार गई थी, अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए पाकिस्तान से शाम 4 बजे भिड़ेगी।

भारतीय महिला स्क्वैश टीम, जिसने शुक्रवार को सेमीफाइनल में मलेशिया को 2-0 से हराया था, उसे शनिवार को फाइनल में 1:30 बजे हांगकांग से मुकाबला करना होगा। एशियन गेम्स 2018 के 13वें दिन भारत को सेलिंग में 1 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मिला था। 

Live Update

# 1:25 Am: भारत के प्रणब बर्धन और शिभनाथ सरकार ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 14वें दिन शनिवार को पुरुषों की युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। 60 साल के प्रणब और 56 साल के शिभनाथ सरकार की जोड़ी 384 अंक हासिल करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। भारत का यह इन खेलों में 15वां स्वणर्ं है। इसी के साथ भारत ने 1951 में दिल्ली में खेले गए पहले एशियाई खेलों में जीते गए 15 स्वर्ण पदक की बराबरी कर ली है। भारत के ही सुमित मुखर्जी और देबाब्रत मजूमदार 333 अंक लेकर नौवें स्थान पर रहे। सुभाष गुप्ता सपन देसाई की भारतीय टीम 306 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रही। 

#12:25 Am:  भारत के मुक्केबाज अमित पंघल यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 14वें दिन शनिवार को पुरुषों की 49 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता अमित ने फाइनल मुकाबले में रियो ओलम्पिक-2016 के स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुसामाटोव 3-2 से मात दी। अमित ने ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता के सामने डट कर खड़े रहे और बेहतरीन मुकाबला करते हुए स्वर्ण जीत ले गए। दोनों के बीच बेहद रोचक मुकाबला हुआ। 

#11:10 Am: भारत के प्रकांत शर्मा और जेम्सबॉय सिंह ने कैनो स्पर्धा के फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन किया, भारतीय जोड़ी 41.152 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रही।

#8:51 Am: गोल्ड मेडलिस्ट ऐथलीट अरपिंदर का जोरदार स्वागत हुआ

#8:40 Am: 18वें एशियाई खेलों के 14वें दिन शनिवार को जूडो में भारत की मिश्रित टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने क्वार्टर फाइनल में नेपाल को एकतरफा मुकाबले में 4-1 से मात देकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। भारत क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान से भिड़ेगा।