logo-image

Asian Games 2018: पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, बढ़ाया हौसला

इस दौरान कई खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में न केवल अपने रिकॉर्ड तोड़े बल्कि खेलों का नया रिकॉर्ड भी बनाया।

Updated on: 05 Sep 2018, 02:46 PM

नई दिल्ली:

भारत के लिए एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से पीएम मोदी बुधवार को दिल्ली में मिले। 2018 एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मिलते हुए पीएम मोदी ने आज यहां उनकी हौसला आफजाई की।

खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी (फोटो- ANI)
खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी (फोटो- ANI)

2018 एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मिलते हुए पीएम मोदी ने आज यहां उनकी हौसला आफजाई की।

खिलाड़ियों के साथ पीएम मोदी (ANI)
खिलाड़ियों के साथ पीएम मोदी (ANI)

पीएम मोदी ने मुलाकात ने महिलाओं की हेप्टाथलॉन में गोल्ड जीतने वाली एथलीट स्वपना बर्मना और दुती चंद से मुलाकात की।

पीएम मोदी और खिलाड़ी (ANI)
पीएम मोदी और खिलाड़ी (ANI)

इसके साथ ही वह हिमा दास से भी मिले। उन्होंने हिमा को शुभकामनाओं के साथ-साथ आशीर्वाद भी दिया। खिलाड़ियों से मिलकर पीएम मोदी काफी खुश नजर आए।

खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी (फोटो- ANI)
खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी (फोटो- ANI)

भारत के लिए एशियन गेम्स 2018 कई मायनों में खास रहा। इसकी वजह है कि भारत ने इस बार एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन दिया। भारत ने इस बार 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और तीस ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 69 मेडल अपने नाम किए। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में न केवल अपने रिकॉर्ड तोड़े बल्कि खेलों का नया रिकॉर्ड भी बनाया।