logo-image

Asian Games 2018: निशानेबाजी में फाइनल में जाने से चूके अनीश भानवाल

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले 16 साल के युवा निशानेबाज अनीश भानवाल यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को पुरुषों की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाए।

Updated on: 25 Aug 2018, 02:05 PM

जकार्ता:

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले 16 साल के युवा निशानेबाज अनीश भानवाल यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को पुरुषों की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाए। अनीश स्पर्धा के दूसरे क्वालीफिकेशन में नौवें स्थान पर रहे। उन्होंने दो स्टेज के बाद कुल 576 का स्कोर किया।

वहीं शिवम शुक्ला 569 भी फाइनल में जाने से चूक गए। उन्होंने 11वां स्थान हासिल किया। अनीश ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया था और लगातार फाइनल की रेस में बने हुए थे, लेकिन अंत में वह राह भटक बैठे और फाइनल में नहीं जा पाए।

और पढ़ेंः एशियाई गेम्सः बजरंग ने भारत को कुश्ती में दिलाया पहला गोल्ड मेडल

अनीश ने क्वालीफाइंग की पहली स्टेज में 293 का स्कोर कर तीसरा स्थान हासिल किया था। उसने दूसरे क्वालीफिकेशन में 283 का स्कोर किया।