logo-image
Live

Asia Cup 2018 Sri Lanka vs Afghanistan: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रनों से हराया

वनडे में इस साल अपने खराब दौर से गुजर रही श्रीलंका के बल्लेबाजों के लिए यहां सोमवार को होने वाले एशिया कप ग्रुप-बी में अफगानिस्तान के गेंदबाजों से पार पाना एक कड़ी चुनौती होगी.

Updated on: 18 Sep 2018, 12:23 AM

नई दिल्ली:

रहमत शाह (74) की अगुआई में बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने सोमवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे अपने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 249 रन बनाए हैं। रहमत के अलावा सलामी बल्लेबाज एहसानउल्ला जनत ने 45, हशमतुल्लाह शाहिदी ने 37 रनों की उपयोगी पारियां खेंली। इस मैच में श्रीलंका के न सिर्फ गेंदबाज भटके दिखे बल्कि उसकी फील्डिंग भी कमजोर रही जहां उसने कुछ आसान कैच टपकाए।

अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मोहम्मद शहजाद (34) और जनत की सलामी जोड़ी ने लसिथ मंलिगा की गेंदों का डटकर सामना किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े।

श्रीलंका को पहला विकेट अकिला धनंजय ने शहजाद को आउट कर दिलाया। यहां से रहमत ने मैदान पर कदम रखा और दूसरे विकेट के लिए जनत के साथ 50 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को भी अकिला ने 107 के कुल स्कोर पर तोड़ा। जनत 65 गेंदों की पारी में छह चौके मारने के बाद अकिला की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिए गए।  तीन रन बाद कप्तान असगर (1) भी पवेलियन लौट लिए। हालांकि अफगानिस्तान का स्कोर बोर्ड रुका नहीं। शाहिदी ने रहमत का अच्छा साथ दिया। रहमत की पारी का अंत दुशमंथा चामिरा ने 190 के कुल स्कोर पर किया। उन्होंने अपनी पारी में 90 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए। 

शाहिदी भी 203 के कुल स्कोर पर थिसारा परेरा की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 52 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके लगाए। अंत में तेजी से रन बनाने के प्रयास में अफगानिस्तान के बल्लेबाज अपने विकेट जल्दी-जल्दी गंवा बैठे। श्रीलंका की तरफ से थिसारा परेरा ने पांच विकेट लिए। अकिला के हिस्से दो सफलताएं आईं। मलिंगा, चामिरा और शेहन जयासूर्या को एक-एक विकेट मिला। 

Asia Cup 2018 Live updates Sri Lanka vs Afghanistan

Live Updates

# श्रीलंका का आखिरी विकेट भी गिरा, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रनों से हराया

#11:24 pm: श्रीलंका के पांच खिलाड़ी लौटे पवेलियन, जीत की राह मुश्किल

#10:47 pm: श्रीलंका को 2 और झटके लग गए हैं। अब टीम एक बार फिर मुश्किल में दिख रही है। स्कोर 89/4

# 10:20 pm: धनंजया डी सिल्वा आउट, श्रीलंका को लगा दूसरा झटका, स्कोर 68/2

#9:53 pm: श्रीलंका की टीम अब एक अच्छी सांझेदारी बनाती हुई दिख रही है। स्कोर 12 ओवर में 48/1

# 9:45pm: श्रीलंका को जीत के लिए 226 रन चाहिए। स्कोर 27/1

# 9:30 pm: 3 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 12/1

#9:26 pm: कुसल मेंडिस आउट, श्रीलंका को लगा पहला झटका

#9:22 pm: श्रीलंका की पारी शुरू, 250 रन का लक्ष्य

#8:50 pm: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को दिया 250 रन का लक्ष्य

# 8:35 pm: अफगानिस्तान का छठा विकेट गिर गया है। स्कोर 227/7

# 8:15 pm: अफगानिस्तान का 200 रन पूरा, गिरा पांचवां विकेट। स्कोर 44 ओवर में 203/5

#8:30 pm: अफगानिस्तान का गिरा चौथा विकेट। स्कोर 190/4

# 7:30 pm: अफगानिस्तान के 150 रन पूरा हो गया है।स्कोर  35 ओवर में 135 रन 3 विकेट पर

#7:00pm:  अफगानिस्तान को लगा तीसरा झटका, असग़र अफगान आउट, स्कोर  28 ओवर में 125/3

#6:35 pm: 22 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। अफगानिस्तान की ठोस शुरुआत हुई है। 1 विकेट खोकर उसने 97 रन बना लिए हैं।

#6:15 pm: 16 ओवर का खेल खत्म हो गया है। अफगानिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं।

#5:55 pm: अफगानिस्तान को लगा पहला झटका। मोहम्मद शह्ज़ाद आउट 34 रन की पारी खेल करस आउट हो गए हैं।

#5:35 pm: अफगानिस्तान की शुरुआतच काफी सधी हुई की है। टीम ने 7 ओवर में बिना कोई विकेट कोए 33 रन बना लिए हैं।

#5:20 pm: अफगानिस्तान का स्कोर 4 ओवर के बाद 18/0

#5:00 pm: अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शह्ज़ाद और इहसानुल्लाह क्रीज पर आ गए हैं। लसित मलिंगा श्रीलंका का तरफ से पहला ओवर डाल रहे हैं।

# 4:30 pm: अफगानिस्तान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला