logo-image
Live

Asia Cup 2018 Live Score Bangladesh vs Afghanistan: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दिया 256 रन का लक्ष्य

एशिया कप 2018 में आज शाम पांच बजे अफगानिस्तान का मुकाबला बांग्लादेश से होने जा रहा है।

Updated on: 21 Sep 2018, 06:34 AM

नई दिल्ली:

राशिद खान (नाबाद 57) और गुलबादिन नाएब (नाबाद 47) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 95 रनों की साझेदारी के दम पर अफगानिस्तान ने यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप के ग्रुप-बी के मैच में गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 255 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। राशिद के अलावा अफगानिस्तान के लिए हसमातुल्लाह शाहिदी ने 58 रनों की पारी खेली। 

एक समय अफगानिस्तान ने अपने सात विकेट 160 रनों पर ही गंवा दिए थे, लेकिन राशिद और नाएब ने अंत में उसे संभाला और सम्मानजनक स्कोर प्रदान किया। अफगानिस्तान ने 10 के कुल स्कोर पर ही इहानसुल्लाह (8) का विकेट खो दिया था। अबु हेदर ने रहमता शाह (10) को 28 के कुल स्कोर पर आउट कर अफगानिस्तान को दूसरा झटका दिया। 

यहां से शाहिदी और शहजाद ने टीम को संभाला और स्कोर 79 रनों तक पहुंचा दिया। शहजाद को शाकिब अल हसन ने अपना शिकार बनाया। इस बीच अफगानिस्तान ने कप्तान असगर अफगान (8), समिउल्लाह शेनवारी (18), शाहिदी और मोहम्मद नबी (10) के विकेट खो दिए थे। स्कोर 160 रनों पर सात विकेट था। 

यहां से राशिद और नाएब ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम को संकट से बाहर निकालते हुए वो स्कोर प्रदान किया जिसका बचाव करने में अफगानिस्तान सक्षम है। राशिद ने अपनी नाबाद पारी में 32 गेंदों का सामना किया और आठ चौके तथा एक छक्का लगाया। नाएब ने 38 गेंदों पर पांच चौके जड़े। शाहिदी ने 92 गेंदें खेली और तीन चौके लगाए। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। अबु हेदर को दो और रुबेल हुसैन को एक सफलता मिली। 

Asia Cup 2018 Live Score Bangladesh vs Afghanistan

Live Updates

#11:15 pm: बांग्लादेश के गिरे 6 विकेट, 256 का है लक्ष्य

#10:35 pm: बांग्लादेश इस वक्त खराब हालत में है। जीत के लिए अभी भी 200 रन चाहिए। स्कोर 18 ओवर में 56/4

#10:25 pm: बांग्लादेश के गिरे 4 विकेट, 256 का है लक्ष्य

#10:08 pm: 12 ओवर के बाद स्कोर 39/3

#9:40 pm: बांग्लादेश के गिरे 2 विकेट, 256 का है लक्ष्य, स्कोर 6 ओवर में 17/2

#9:15 pm: दूसरी पारी शुरू हो गई है। नजमुल हुसैन और लिटन दास क्रीज पर आ गई है।  

#8:45 PM: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दिया 256 रन का लक्ष्य

#8:05 PM: 46 ओवर के बाद अफगानिस्तान स्कोर 203 पर 7।

# 7:45 PM: अफगानिस्तान के 150 रन पूरे, 7 खिलाड़ी लौटे पवेलियन

#7:30 PM: 37 ओवर के बाद खेल खत्म, स्कोर 150/6

#7:15 pm: अफगानिस्तान को पांचवां झटका लग गया है।समीउल्लाह शेनवारी 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं। स्कोर 34 ओवर के बाद स्कोर 140/5

# 6:58 pm: अफगानिस्तान के 100 रन पूरे, 4 खिलाड़ी लौटे पवेलियन, स्कोर 29 ओवर में 29 ओवर में 121/4

#6:40 pm: अफगानिस्तान के 100 रन के अंदर तीन खिलाड़ी लौटे पवेलियन

#6:10pm: अफगानिस्तान की टीम के 50 रन पूरे हो गए हैं। स्कोर 16 ओवर में 62/2

#5:55 pm: 12 ओवर का खेल खत्म हो गया है। अफगानिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं।

#5:28 pm: अफगानिस्तान को दूसरा झटका, रहमत शाह आउट हो गए हैं। स्कोर 6 ओवर में 28/3

#5:18 pm: 3 ओवर का खेल खत्म हो गया है। स्कोर  17/1

#5:11 pm: अफगानिस्तान को पहला झटका, इहसानुल्लाह लौटे पवेलियन, स्कोर 2 ओवर में 11/1

#4:50 pm: अफगानिस्तान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला