.

एरिक्सन, टी-मोबाइल के बीच 5जी के लिए 3.5 अरब डॉलर का करार

इस सौदे के तहत टी-मोबाइल पहले से 'एरिक्सन रेडियो सिस्टम' के बेस की तैनाती कर चुका है।

IANS
| Edited By :
12 Sep 2018, 07:14:57 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्को:

स्वीडन की संचार दिग्गज एरिक्सन और अमेरिका की वायरलेस नेटवर्क ऑपरेटर टी-मोबाइल ने बुधवार को 3.5 अरब डॉलर के एक बहुवर्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया, जो अमेरिका में व्यापक स्तर पर 5जी नेटवर्क की तैनाती के लिए की गई है। समझौते के तहत एरिक्सन, टी-मोबाइल को नवीनतम 5जी न्यू रेडियो (एनआर) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मुहैया कराएगा, जो 'तीसरी पीढ़ी की भागीदारी (3जीपीपी) परियोजनाओं' के मानकों के अनुरूप होगा।

एरिक्सन के उत्तरी अमेरिका में अध्यक्ष और प्रमुख निकलस होयूवेडोप ने कहा, 'हमने हाल ही में अमेरिका में निवेश बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि हम अपने ग्राहकों को 5जी नेटवर्क की तैनाती में बेहतर समर्थन मुहैया करा सके और हम टी-मोबाइल के साथ भागीदारी को लेकर उत्साहित हैं।'

ये भी पढ़ें: iPhone X बना एप्पल का सबसे ज्यादा कमाई कराने वाला मॉडल

सेवा प्रदाताओं को 5जी नेटवर्क की तैनाती से बहुत तेज डेटा स्पीड, बेहद कम लेटेंसी, उच्च विश्वसनीयता, ऊर्जा दक्षताा और चरम डिवाइस घनत्व मुहैया कराने का मौका मिलेगा।

इस सौदे के तहत टी-मोबाइल पहले से 'एरिक्सन रेडियो सिस्टम' के बेस की तैनाती कर चुका है। ये रेडियो 5जी एनआर प्रौद्योगिकी पर चलने और सरल रिमोट सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन में सक्षम होंगे।