.

अमजद अली खान बोले- मुझे राखी बांधती थीं गिरिजा देवी

न्होंने कहा, 'जब मैंने सुना कि बनारस की महान गायिका गिरिजा देवी का निधन हो गया है, तब मुझे काफी दुख हुआ। वह कोलकाता में थीं। यह संगीत की दुनिया के लिए काफी बड़ा नुकसान है, विशेष रूप से गायन की शैली ठुमरी के लिए।'

IANS
| Edited By :
28 Oct 2017, 10:41:27 PM (IST)

नई दिल्ली:

प्रसिद्ध सरोद वादक अमजद अली खान का कहना है कि भारत 'ठुमरी रानी' के नाम से प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत की गायिका गिरिजा देवी को हमेशा याद करेगा। गिरिजा का चले जाना उनका व्यक्तिगत नुकसान है, वह हर साल उन्हें राखी बांधती थीं।

उन्होंने कहा, 'जब मैंने सुना कि बनारस की महान गायिका गिरिजा देवी का निधन हो गया है, तब मुझे काफी दुख हुआ। वह कोलकाता में थीं। यह संगीत की दुनिया के लिए काफी बड़ा नुकसान है, विशेष रूप से गायन की शैली ठुमरी के लिए।'

अमजद अली ने कहा, 'हमने कई बार साथ प्रस्तुति दी हैं। हमने साथ में लंदन स्थित एक रिकॉर्ड लेबल 'नवरस' के लिए सरोद वादन और गायन की जुगलबंदी रिकॉर्ड की है। उन्होंने अपनी विरासत को बरकरार रखने का जिम्मा अपने शिष्यों पर छोड़ा है। वह अपने जीवनकाल के दौरान एक संस्था बन गईं। वह मेरे जीवन में एकमात्र ऐसी महिला थीं, जो हर रक्षाबंधन मेरी कलाई पर राखी बांधती थीं।'

और पढ़ें: PHOTOS: साउथ अभिनेत्रियों के निशाने पर आई बिग बॉस कंटेस्टेंट हिना खा

गिरिजा देवी का निधन 24 अक्टूबर की रात दिल का दौरा पड़ने से हो गया। अमजद ने कहा, 'भारत हमेशा उन्हें याद करेगा। यह मेरा व्यक्तिगत नुकसान भी है।

और पढ़ें: SEE PHOTOS: बिग बॉस की कॉन्ट्रोवर्शियल सदस्य अर्शी खान की तस्वीरें वायरल