.

लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार की सभी सीटें जीतेगा एनडीए : भूपेंद्र यादव

भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बुधवार को कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बिहार में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगा।

IANS
| Edited By :
12 Sep 2018, 08:48:02 PM (IST)

पटना:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बुधवार को कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बिहार में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगा। बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक समाप्त होने के बाद उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'बिहार में एनडीए एकजुटता के साथ सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगा, इसके लिए हम मिलकर काम करेंगे। बिहार में सीट बंटवारे पर एक निश्चित समय तक फैसला ले लिया जाएगा।'

भूपेंद्र ने बीजेपी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में तुलना करते हुए कहा कि हम आरजेडी नहीं हैं कि हमारी कथनी और करनी में फर्क हो। उन्होंने आरजेडी पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया।

उन्होंने बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी की नीति को देश के लिए अनुचित बताया और कहा कि आरजेडी की भ्रष्टाचार और विभेद करने वाली राजनीति देश के लिए ठीक नहीं है।

उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, 'पिछले साढ़े चार साल में नरेंद्र मोदी सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं चलाईं, जिससे देश के करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिला है।'

उन्होंने कहा, 'सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलवाया और साथ ही आयुष्मान योजना शुरू की है, जिसके तहत बिहार के सवा पांच करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा।'

और पढ़ें : बीजेपी कर रही है आरक्षण को खत्म करने की साजिश, सवर्णों का बंद RSS प्रायोजित : तेजस्वी यादव

भूपेंद्र यादव ने नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस सरकार में बिहार में सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द्र बढ़ा है।